एजुकेशन डेस्क. गुजरात राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में विद्युत सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी गुजरात विज ने अपनी चार अलग-अलग कंपनियों (मध्य, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण) में विद्युत सहायक (जूनियर असिस्टेंट) के 2087 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन निकाला है। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी 15 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सिर्फ उत्तर गुजरात विज कंपनी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी है। भर्ती विज्ञापन में दिए गए सभी जरूरी दिशा-निर्देशों को पढ़ने के बाद ही उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करें।
रिक्त पदों की संख्या
पश्चिम गुजरात विज कंपनी- 881
मध्य गुजरात विज कंपनी- 246
दक्षिण गुजरात विज कंपनी- 482
उत्तर गुजरात विज कंपनी- 478
महत्वपूर्ण तिथियां (पश्चिम, मध्य और दक्षिण गुजरात विज कंपनी के लिए)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की प्रारंभिक तिथि- 26 दिसंबर 2019 (सुबह 10.30 बजे से)
ऑनलाइन आवेदन बंद होने की अंतिम तिथि- 15 जनवरी 2020 (रात 11.59 बजे तक)
महत्वपूर्ण तिथियां (उत्तर गुजरात विज के लिए)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की प्रारंभिक तिथि- 27 दिसंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन बंद होने की अंतिम तिथि- 16 जनवरी 2020 (रात 11.59 बजे तक)
आवेदन शुल्क राशि
अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस वर्ग- 500 रु
एससी/एसटी वर्ग के लिए- 250 रु
आयुसीमा (26/12/19 को)
अनारक्षित वर्ग- 30 साल
आरक्षित वर्ग (आर्थिक रूप से कमजोर को मिलाकर)- 35 साल
अधिकतम आयुसीमा में छूट
महिला- 5 साल
दिव्यांग- 10 साल
पूर्व सैनिक- 10 साल
शैक्षणिक योग्यता
कम से कम 55% अंकों के साथ बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए या बीबीए की डिग्री में स्नातक।
आवश्यक योग्यता
कंप्यूटर चलाने के अलावा अंग्रेजी और गुजराती भाषा पर अच्छी पकड़ होना जरूरी।
पारिश्रमिक
पहले साल के लिए 17,500/- रु महीना। दूसरे साल से पांचवें साल के बीच बढ़ा हुआ पारिश्रमिक मिलेगा।
चयन प्रक्रिया- ऑनलाइन आवेदन पत्रों के आधार पर उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। ये टेस्ट सिर्फ अंग्रेजी और गुजराती भाषा में ही होगा।